VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – नेशनल स्टाइल जस्ट कबड्डी सीजन-9 में 35 किलोग्राम की प्रतियोगिता कोलकता टीम चैंपियन बनी है। फाइनल मैच का शुभारंभ जेकेएल कंपनी बेंगलुरु से सोनम तिवारी, डा. संदीप व श्रेय गुप्ता ने खिलाडिय़ों से परिचय कर किया। फाइनल मैच में कोलकता राइडरकी टीम 49-35 के आंकड़े में मुंबई टीम को हराया।

इससे पहले कोलकता टीम ने 69-33 के आंकड़े में हरियाणा योद्धा टीम को हराया। मुंबई टीम ने 56-39 के आंकड़े में राजस्थान टीम को हराया। जस्ट कबड्डी सीईओ सोहन ने बताया कि प्रतियोगिता का पहला 11 हजार इनाम कोलकता, दूसरा 710ख्0 रुपए का इनाम मुंबई, तीसरा राजस्थान व चौथा हरियाणा योद्धा टीम को 5100-5100 रुपए नकद दिया गया। प्रतियोगिता के समापन समारोह पर हरियाणावीं कलाकार ने भी खुब समय बांधा।

हरियाणवीं सिंगर यूसुफ, कलाकार मीता बडौदा, राइटर राजू गुड्डा, मॉडल जीया दहिया, कलाकार सुमन सैन व डाक्टर अशोक वर्मा ने अपनी अनेकों प्रस्तुतियां पेश की। सोग मारे गाम का पानी तेरे लाग जा बैरन रे, मै इंग्लिश मीडियम पढ़ी हुई, घणी मटक मटक के ना चाला ….तेरी कोई टुम टूट कै गिर जाएगी आदि गीतों से सभी दर्शकों का नाचने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जस्ट कबड्डी सचिव रोशन शर्मा, अरुण मंगला, मनोज कौशिक, भोपाल आकाशवाणी से एंकर विकास यादव व कुलदीप गोत्तम व ब्लाक समिति सदस्य संजय कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहें।
