VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – उपमंडल की ग्राम पंचायत मलार द्वारा कोरोना वायरस के चलते ग्रामीणों में नि:शुल्क मास्क वितरित कर व सप्रे करवाया गया । गांव सरपंच राजकुमार की अगुवाई में एक टीम भी गठित कर लोगों को घर में रहने के लिए ही जागरूक किया जा रहा है, ग्रामीणों को कहा जा रहा है कि मैं सर्वजनिक स्थानों पर इकट्ठे होकर ताश आदि ना खेलें। सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार ने कहा कि कोरोना वायरस एक संक्रमित वायरस है और ये एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संपर्क के जरिए फैलता है। सावधानी और सतर्कता से ही इस भयंकर महामारी से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि पूरी ग्राम पंचायत पूर्ण रूप से इस महामारी से निपटने के लिए सरकार व प्रशासन के साथ है। गांव में कोरोना की रोकथाम के लिए स्प्रे करवाया जा रहा है
