VS News India | Jind : – उपायुक्त डॉ आदित्य दहिया ने आमजन को कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस का अपने आप में एक अहम महत्व है और इस महत्व को समझते हुए इसकी अनुपालना अवश्य करें। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव ही सबसे बेहतर उपाय है और अधिकारियों के साथ-साथ कर्मचारी भी कार्यालयों में सोशल डिस्टेंस रखें व सुरक्षित रहें। उपायुक्त ने गुजारिश की है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोग घरों में भी सोशल डिस्टेंस बनाए रखें तथा दूसरों को भी इसके बारे में जागरूक करें तभी इस करोना वायरस का मुकाबला किया जा सकता है उपायुक्त ने कहा कि आमजन कोरोना वायरस के बचाव के संबंध में हरियाणा सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी की गंभीरता से पालना करें और लॉकडाउन के दौरान घर पर ही रहें। उन्होंने आमजन से कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपने हाथों को अच्छी प्रकार साबुन या सैनिटाइजर से धोएं। कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा पूरी गंभीरता से एतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने जिलावासियों से इस स्थिति में प्रशासन की ओर से किये जा रहे निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आमजन धैर्य और संयम बनाए रखें। किसी को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि शहर में आवश्यक सामग्री के लिए दुकान खोल रहे दुकानदार ग्राहकों के बीच कम से कम 5 फिट की दूरी का गैप अवश्य बनाकर रखें, इस व्यवस्था से आप और ग्राहक दोनों कोरोना से सुरक्षित रहेंगे।
