VS News India | Reporter – Deepak Kumar | Uchana : – भारत में लॉकडाउन का आज दूसरा दिन है | भारत देश की जनता परेशान है लेकिन कोरोना को ख़त्म करने के लिए लॉकडाउन भी बहुत जरुरी है | सरकार और कानून अभी इस समस्या का हल तो नहीं कर पाई है लेकिन लोगो को राहत कैसे पहुंचाई जाए इसके लिए कदम जरुर उठाये जा रहे हैं I आज उचाना में उपमंडल अधिकारी राजेश कोथ द्वारा उचाना शहर का मुआयना किया गया I शहर का मुआयना करने के दौरान उपमंडल अधिकारी द्वारा दुकानदरो को समझाया गया कि कैसे वे अपने आप को व ग्राहकों को कोरोना वायरस के दूर रख सकते है । दुकानदारों को कहा की वे अपनी दूकान के बाहर गोले बनाए और ग्राहकों को एक सीमित दूरी से ही सामान दे I यही नहीं जब उपमंडल अधिकारी राजेश कोथ ने बुजुर्ग को राह चलते देखा तो उन्होंने बड़े आदर से बुजुर्ग को मास्क दिया और कोरोना महामारी के चलते घर से बाहर न जाने के लिए भी कहा |

वी एस न्यूज इंडिया की टीम के साथ बात करते हुए उपमंडल अधिकारी राजेश कोथ ने कहा के यह सारे नियम जो बनाए गये हैं यह जनता की भलाई के लिए हैं और जनता इसमें सहयोग करे ताकि इस समस्या से जल्द से जल्द छुटकारा पाया जा सके | साथ ही उन्होंने कहा की यदि हम खुद को सुरक्षित रखते हैं तो हमारा परिवार, शहर, जिला व देश तभी सुरक्षित हो सकेगा |
