VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : – जिलाधिकारी सुश्री यशु रुस्तगी ने गुरुवार को सायंकाल ।जनपद वासियो को कोरोना वायरस से बचाव हेतु किये जा रहे लॉक डाउन का जिले के प्रमुख बाजारो /कस्बो एवं गांवों में जाकर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने भिनगा बाजार,सेमरी चौराहा,इकौना कस्बा,कटरा, गिलौला गिलौला एवं लक्ष्मन नगर सहित आदि कई स्थलों पर जाकर लोगो का कुशल क्षेम भी जाना।
