VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – नगर की नई अनाज मंडी में कच्चा आढ़ती संघ सफीदों की एक विशेष बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सुभाष जैन ने की। जिसमें संघ के कोषाध्यक्ष मदनलाल गोयल ने बीते वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। उसके बाद नए प्रधान के चुनाव पर विचार-विमर्श किया गया। काफी विचार-विमर्श के बाद प्रधान पद के लिए पालेराम राठी का नाम सामने आया। उपस्थित आढ़तियों ने पालेराम राठी के नाम पर तालियों की गडगड़ाहट के साथ अपनी सहमति जता दी। सभापति ने पालेराम राठी के प्रधान नियुक्त किए जाने की घोषणा की। आढ़तियों ने पालेराम राठी का फूलों की मालाएं पहनाकर स्वागत किया। नवनियुक्त प्रधान पालेराम राठी ने कहा कि आढ़तियों ने उनके ऊपर जो विश्वास व्यक्त किया है, उस पर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगे। मंडी की भलाई के लिए वे दिन-रात एक करके कार्य करेंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से सुभाष जैन, विजेंद्र मलिक, मंगत गोयल, राजमोहन राणा, अमित गर्ग, सुल्तान शर्मा, सुधीर मलिक, भरत सिंह सैनी, सुनील बुरा, जोगिंद्र पहलवान,अतुल मंगला, ललित मंगला व अक्षय जैन मौजूद थे।
