VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – कोविड वैक्सीन लगवाने वालों के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने मण्डलाध्यक्ष हरीश शर्मा की अध्यक्षता में नगर के नागरिक अस्पताल में सहायता शिविर लगाया गया। शिविर में संयोजक डा. सुभाष थरेजा व सहसंयोजक रिंकूू जांगड़ा रहे। शिविर में कार्यकम्त्र्ताओं ने नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया। शिविर में वैक्सीनेशन के लिए लोगों की आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करवाई गई तथा उन्हे आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। शिविर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने वैक्सिन लगवाने वाले लोगों को घर से लाने व वापिस छोडऩे की भी व्यवस्था कर रखी थी। ।

वैक्सीन लगवाने वालों में बुजुर्गों की तादाद अधिक थी। नगर के वयोवृद्ध मा. रघुबीर शरण, मा. मनसा राम मित्तल, सुरेश दीवान, रमेश शर्मा, परदेसी लाल, अजित वर्मा, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्षा रामरति वर्मा के अलावा 125 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। अपने संबोधन में हरीश शर्मा ने लोगों ने आह्वान किया कि वे कोरोना वैक्सीन का टीका अवश्य लगवाएं। अभी कोरोना का ख्खतरा टला नहीं है, इसलिए पूरी एहतियात बरते। मास्क पहने तथा हाथों को साफ रखें। इस मौके पर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रिंस मुदगिल, शीशपाल तुसामड़, सौरभ कौशिक, गौरव भाटिया व अभिषेक दीवान विशेष रूप से मौजूद थे
