VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – अटल विद्यार्थी संगठन हरियाणा द्वारा सीआरएसयू द्वारा ली जा रही अवैध रि-अपीयर की फीस को लेकर एसडीएम कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया तथा प्रदेशाध्यक्ष अजीत पाथरी की अध्यक्षता में एसडीएम मनदीप कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन कहा गया कि यूनिवर्सिटी ने लॉकडॉउन के दौरान मार्च 2020 में द्वितीय सेमेस्टर की फीस ली गई थी लेकिन अभी यूनिवर्सिटी द्वारा दोबारा से वहीं फीस ली जा रही है। बहुत सारे विद्यार्थी सामान्य परिवारों से आते हैं और बार-बार वह इतनी फीस भरने में असमर्थ हैं। इस बारे में विद्यार्थी यूनिवर्सिटी प्रशासन से कई मिल चुके हैं लेकिन उन्हे केवल कोरे आश्वासन ही मिले। सीआरएसयू यूनिवर्सिटी विद्यार्थियों के साथ धोखाधड़ी व गला काटने का काम कर रही है। विद्यार्थियो ने साफ किया कि अगर यूनिवर्सिटी फीस वापस नहीं लेती है तो उनका विरोध लगातार जारी रहेगा। इस मौके पर अजीत पाथरी के अलावा बलदेव, मीनू, काजल, गीता, अन्नू, किरण, नेहा, अंजलि, मीनाक्षी, बबल, कविता, सुनीता, संगीता, मुकुल, सलमान व सन्नी मौजूद थे।
