Vs News India | Jind :- जींद 26 अप्रैल स्थानीय हनुमान गली मैन बाजार व हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में जाकर जिला एवं सत्र न्यायधीश -कम- चेयरपर्सन सुश्री अराधना साहनी व मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी-कम-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री रेखा के मार्गदर्शन में अधिवक्ता रोहित सिंह ढिलो व रविन्द्र द्वारा कानूनी जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया। अधिवक्ता रोहित ढिल्लों ने बताया कि जिस प्रकार से कोरोना बढ रहा है ये हम सब के लिए चिन्ता का विषय है। इस चिन्ता को ध्यान में रखते हुए प्राधिकरण द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया है। लोगों को इस आपदा के समय सचेत होने का संदेश दिया जा रहा है। सभी आम जन को दो गज की दूरी बनाकर व अपने हाथों को समय समय पर सेनेटाईज करने तथा साबुन से हाथों को धोने जैसी जागरूकता लाने के लिए सचेत किया जा रहा है। इससे स्वयं का तो कोरोना से बचाव होगा ही साथ साथ समाज को भी बचाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि एक मई से 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगवाने के लिए सरकार की गाईड लाईन की पालना करते हुए टीकाकरण जागरूकता कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। प्राधिकरण द्वारा इस तरह के कैम्पों का आयोजन करने से टीकाकरण अभियान ने रफतार पकड़ी है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव का एक मात्र उपाए सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 नियमों का पालना करना है। इसलिए लोग इसको गंभीरता से समझते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखे हाथाों को बार- बार हैण्ड सैनिटाईज करें । सरकार द्वारा जारी किए गए आदेशों की पालना करें और जिला प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क अवश्य लगाना चाहिए। इसके अलावा अधिवक्ता रविन्द्र कुमार ने भी एक साक्षरता कैम्प का आयोजन किया। इस कैम्प में हिस्सा लेने वाले सभी व्यक्ति को मास्क, हैंड सैनिटाईज व उचित दूरी बनाकर रखने की सलाह दी।
