VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti ;- श्रावस्ती जनपद का संरक्षित वन क्षेत्र सोहेलवा हमेशा से लकड़ी माफियाओं के गिरफ्त में रहा है। यहां से आए दिन वन माफिया बेसकीमती पेड़ो की कटान कर उन्हें गैर जनपदों में बेचते रहे हैं। बीती रात मुखविर की सूचना पर रेंजर मदन लाल ने वनकर्मी ओमप्रकाश, वन दरोगा आशीष सिंह, अखलेश शर्मा आदि के साथ छापामारी कर छिलान कर रखा बीस बोटा खैर की बेशकीमती लकड़ी को बरामद किया। बरामद खैर के बोटो को जरमौली वन चौकी पर रखा गया। क्षेत्रीय वनाधिकारी मदन लाल ने बताया कि जरमौली चौकी अंतर्गत कम्पार्ट नम्बर 35 से सभी खैर के बोटे बरामद हुए हैं। जिसको लेकर विभागीय कार्यवाही की जा रही है। वहीं स्थानीय निवासियों की माने तो इतने बड़े पैमाने पर हो रही जंगली लकड़ियों की तस्करी बिना सफेदपोश के मिले संभव नही है। लकड़ियों की कटान से उन्हें गैरजनपद में पहुंचाना किसी न किसी सफेदपोश के रहमोकरम पर ही हो रहा है। जिसकी जांच की जानी चाहिए।
