VS NEWS INDIA | Deepak Kumar | Uchana | 26/05/2019 हिसार लोकसभा से बीजेपी के नए सांसद बने बृजेंद्र सिंह कल उचाना में अपने साथियों के साथ उचाना कि जनता का धन्यवाद किया | उन्होंने कहा कि मेरी जीत का सारा श्रेह जनता को जाता है | और उन्होंने जनता को आश्वासन देते हुए कहा कि जिस विश्वास से जनता ने मुझे सांसद बनाया है मैं जनता का यह विश्वास इसी तरह से बना रहेगा जनता को विकास की लहर जो बीजेपी सरकार द्वारा चलाई हुई है वो इसी प्रकार से चलती नजर आएगी |

