VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – शहर के वार्ड नंबर 17 में नाबालिक युवती ने छेड़छाड़ से परेशान होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया । युवती ने सांय करीब 5:30 बजे फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली । मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मृतक लड़की दसवीं कक्षा की छात्रा थी जिसकी उम्र करीब 14 साल बताई जा रही है। स्थानीय सिटी थाना प्रभारी मौके पर नक्शा नवीस करते हुए जांच कर रहे, हालांकि लड़की के परिजनों द्वारा लड़की के साथ छेड़छाड़ होने की सूचना सिटी थाना पुलिस को पहले ही दे दी गई थी ।
लेकिन तब तक पुलिस अपनी जांच की कार्रवाई शुरू कर दी उससे पहले लड़की ने आहत होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उसके भाई शाहिद के साथ भी मारपीट करने की बात सामने आ रही है। उसके द्वारा भी अपनी मेडिकल करवाकर पुलिस को सौंपा गया था । छेड़छाड़ से दुखी हो नाबालिग युवती ने की फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी
