VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – डा. अंबेडकर स्टूडेंट फ्रंट ऑफ इंडिया छात्रसंघ ने कॉलेज और विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को लेकर एसडीएम मनदीप कुमार के माध्यम से राज्यपाल और मानव संसाधन विकास मंत्रालय नई दिल्ली को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग रखी गई कि प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्रों को बिना परीक्षा के पास किया जाए। जिन छात्रों के रि-अपीयर के फार्म लॉकडॉउन कि वजह से नहीं भरे गए उनको सात जून तक का समय और दिया जाए ताकि वो छात्र वंचित न रह सके। बचे हुए री-अपीयर के छात्रों की फीस को माफ किया जाए या फिर शुरुआत में निर्धारित फीस ही ली जाए ताकि उन छात्रों के परिवार पर आर्थिक दबाव न पड़े। प्रथम और द्वितीय वर्ष में जिन छात्रों की रि-अपीयर थी उनको भी पुराने अंको में अतिरिक्त अंक देकर पास किया जाए। अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं ली जाती है तो दूरदराज से आने वाले छात्रों के लिए परिवहन की विशेष सुविधा की जाए जिससे सभी परीक्षार्थी समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंच पाए। परीक्षा केंद्रों पर महाविद्यालय व विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्र स्वास्थ्य संबंधी सभी आवश्यक सामग्री जैसे मास्क, सैनिटाइजर स्वयं उपलब्ध करवाया जाए। महाविद्यालय प्रशासन के पास जो सूचनाएं विश्वविद्यालय या उच्चतर शिक्षा विभाग से आती है तो उनको सभी छात्रों को उचित माध्यम जैसे फोन नंबर, ईमेल आईडी से पहुंचाया जाए ताकि छात्रों को समय पर उचित सूचना का पता लग सके। हॉस्टलों में रहने वाले छात्रों की मार्च से जून तक की फीस को माफ किया जाए और वापिस किया जाए। अपने संबोधन में संस्था के प्रदेशाध्यक्ष जयदीप सिंहमार ने कहा कि परीक्षाओं को लेकर यूजीसी और यूनिवर्सिटी बार-बार अपने बयान बदल रही है। कभी कहते है कि प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को बिना परीक्षा के प्रोमोट किया जाएगा और अब नए नोटिस ने कहा गया है कि सभी छात्रों की परीक्षाएं एक जुलाई से ली जाएंगी।
जिससे छात्रों के ऊपर मानसिक तनाव भी बन रहा है विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने कुछ दिन पहले कहा कि ऑनलाइन परीक्षाएं करवाई जा सकती है लेकिन 80 फीसदी छात्राओं के पास ऑनलाइन परीक्षा देने का कोई माध्यम नहीं है तो वो लड़कियां कैसे परीक्षा देंगी। अगर यूनिवर्सिटी छात्रों की परीक्षाओं को करवाती है तो इसका परिणाम बहुत बुरा हो सकता है। इस मौके पर जयदीप सिंहमार के अलावा पिंटू सिंगला, दिनेश कुमार, अजय भालसी, मोहित सिंहमार, कुलदीप सोलंकी, रवि नागर, अरविंद कुमार, सचिन शर्मा व विवेक मौजूद थे।
