VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – ऑड-ईवन के नियम को वापिस लेने की मांग को लेकर युवा व्यापार मंडल व अग्रवाल वैश्य समाज के संयुक्त तत्वावधान में व्यापारियों ने एक ज्ञापन एसडीएम मनदीप कुमार को सौंपा। इस मौके पर युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष हिमलेश जैन व अग्रवाल वैश्य समाज के अध्यक्ष प्रवीन मित्तल विशेष रूप से मौजूद थे। ज्ञापन में व्यापारियों का कहना था कि व्यापारियों व प्रशासन के अथक प्रयासों के उपरांत सफीदों क्षेत्र कहीं ना कहीं कारोना महामारी से बचा हुआ है। कोरोना महामारी के दौरान व्यापारियों ने बहुत बड़ी कीमत अदा की है। व्यापारियों ने सरकार व प्रशासन के आदेशों की पालना करके तथा गरीब व प्रवासी मजदूरों को इस दुख की घड़ी में खाना खिलाने से लेकर हरसंभव सहायता पर प्रदान करने का प्रयास किया है लेकिन अब व्यापारियों की माली हालत खराब हो चुकी है और व्यापारियों को अपने घर का खर्चा भी मुश्किल हो रहा है। ऑड-ईवन तरीके से दुकान खोलने के कारण व्यापारियों के दुकान के खर्चे भी नहीं निकल पा रहे हैं और घर के खर्चे निकल पाना दूर की बात है। ऑड-ईवन के कारण आधा बाजार ही खुल पा रहा है जिसके कारण बाजारों में हर रोज भीड़ बढ़ रही है, जिससे सफीदों में महामारी के फैलने का खतरा बढ़ गया है। बाजार की दोनों तरफ की दुकानें खुलने से बाजार की भीड़ अन्य दुकानों पर विभाजित हो जाएगी। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि सफीदों क्षेत्र को कोरोना महामारी से बचाए रखने व व्यापारियों की माली हालत को ध्यान में रखते हुए दोनों ओर से दुकानें खोलने के आदेश दिए जाए।
