VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – निकट भविष्य में होने वाले पंचायती राज चुनावों की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस प्रक्रिया के तहत सरपंच व पंचों के पदों का आरक्षति ड्रा 29 जून को होगा। यह जानकारी देते हुए एसडीएम मनदीप कुमार ने बताया कि हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियम, 1994 के नियम 06 के अंतर्गत पंचायत समिति, सफीदों के सदस्यों का आरक्षति वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर ड्रा 29 जून को प्रात: दस बजे खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि इस ड्रा के उपरांत यह सुनिश्चित हो जाएगा कि किस-किस गांव में कौन-कौन से पद आरक्षित है और कौन-कौन से पद अनारक्षित रहेंगे। इस ड्रा के उपरांत ही अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
