VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – श्रावस्ती। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जहां प्रदेश को गड्ढा मुक्त बनाने की बात कर रहे है।वही जिला मुख्यालय भिनगा की सड़कें हल्की सी बारिश होते ही लबा लब हो जाती है। लेकिन न तो नगर पालिका परिषद की ओर से कोई ध्यान दिया जा रहा है न ही जिला प्रशासन द्वारा जबकि जिले डीएम, सीडीओ, एसपी समेत आलाधिकारी रोजाना इसी रास्ते से आते जाते रहते है लेकिन उनको कोई फर्क नही पड़ता है कई बार लोग इस पानी मे गिरकर चोटिल भी हो गए लेकिन आज तक सड़क की स्थिति वैसे ही बरकरार है। अब बड़ा सवाल यह है कि जहां भाजपा सरकार विकास की बात कर रही है तो आप खुद ही मुख्यालय की सड़कें देख कर यह अंदाजा लगा सकते है कि जब मुख्यालय की सड़कें इस प्रकार है तो गांवो की सड़कें किस प्रकार होंगी और क्या विकास हुआ होगा।
