VS NEWS INDIA : – 27/08/2019
हरियाणा में BPL राशन कार्ड, बनने के लिए फार्म भरने शुरू
हरियाणा सरकार के द्वारा, गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले नागरिको के लिए, BPL राशन कार्ड बनाने के लिए सर्वे किया जा रहा है
योग्यता राशन कार्ड के लिए:-
जिस परिवार की मासिक आमदन 15,000 रुपए से कम है व अन्य।
आवश्यक दस्तावेज:-
1. प्रार्थनापत्र फार्म,
2. परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की फोटो कॉपी,
3. गैस कनेक्शन बुक की फोटो कॉपी अगर है तो,
4. बैंक खाते- पासबुक की फोटो कॉपी, जिसमे गैस सिलेन्डर की सब्सिडी आती हो,
5. राशन कार्ड, जो आपके पास हो, की फोटो कॉपी।
6. बिजली का बिल, अगर है तो,
फार्म भरने व अधिक जानकारी के लिये आपके नगर/शहर के अटल सेवा केंद्र पर संपर्क करे।
