VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – सफीदों: नगरपालिका कांपलेक्स में मंगलवार को प्रधानमंत्री स्वनिधि रोजगार योजना के तहत 15 स्ट्रीट वैंडरों को प्रमाण पत्र जारी किए गए। इस मौके पर पालिका के लेखाकार पवन कुमार व टी.सी.ओ. मोहित शर्मा विशेष रूप से मौजूद थे। लेखाकार पवन कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि रोजगार योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना को लागू करने का मुख्य उद्देश्य रेहड़ी लगाने वाले लोगों को स्वरोजगार प्रदान करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। प्रशासन द्वारा तैयार की गई सूची में जिन रेहड़ी वालों के नाम शामिल नहीं है वे अपना नाम पालिका कांपलेक्स में आकर जुड़वा सकते हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए स्ट्रीट वैंडर अपने आधार कार्ड को मोबाइल नंबर के साथ अवश्य जुड़वाएं। उन्होंने बताया कि स्ट्रीट वैंडर प्रधानमंत्री स्वनिधि रोजगार योजना के तहत 10 हजार रूपए का ऋण ले सकते हैं, जिससे कि वे अपना रोजगार चला सके। यह ऋण राशि वैंडर को किस्तों में अदा करनी होगी। अगर वह यह राशी सही समय पर अदा करता है तो उसे इस ऋण पर 12 सौ रूपए की छूट प्राप्त होगी।
