VS News India | Jind : – जींद , 26 अगस्त हरियाणा भवन एवं संनिर्माण श्रम कल्याण बोर्ड द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से श्रमिकों को विभिन्न सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। बोर्ड द्वारा श्रमिकों को बच्चों की शादी पर वित्तीय सहायता, विधवा पैंशन, मातृत्व लाभ, पितृत्व लाभ, औजार खरीदने हेतू उपदान, मुख्यमंत्री महिला श्रमिक सम्मान योजना, सिलाई मशीन योजना, साईकिल योजना, कन्यादान योजना, मुफ्त भ्रमण योजना, अक्षम बच्चों को वित्तीय सहायता, दिव्यांग सहायता, दिव्यांग पैंशन, चिकित्सा सहायता, मकान की खरीद व निर्माण हेतू ऋण, पैंशन योजना,परिवारिक पैंशन, मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना, मृत्यु सहायता, दाह संस्कार हेतू आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ० आदित्य दहिया ने बताया कि श्रम विभाग के अधीन इस बोर्ड द्वारा श्रमिक की तीन बेटियों तक कन्यादान के लियेे 51 हजार रूपये, मातृत्व लाभ के लिए 36 हजार रुपए, पितृत्व लाभ के लिए 21 हजार रुपए, कामगारों को 5 वर्ष में एक बार नए औजार हेतू 8 हजार रुपए, पंजीकृत महिला कामगारों के लिए उनकी सदस्यता के नवीनीकरण के समय साड़ी, सूट, चप्पल, रेन कोट, छात्ता, रबड़ मैट्रेस, कीचन के बर्तन एवं स्वास्थ्यप्रद नैपकीन खरीदने के लिए 51०० रुपए, बोर्ड द्वारा महिला श्रमिक को केवल एक बार सिलाई मशीन प्रदान की जाती है। कामगारों को साईकिल खरीदने के लिए 3 हजार रुपए की वित्तीय राशि, पंजीकृत कामगार व उनके परिवार के 4 सदस्यों को चार वर्ष में एक बार धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करने हेतू रेलवे की द्वितीय श्रेणी व साधारण रोडवेज बसों के निर्धारित किराया प्रदान किया जाता है।
