VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : – श्रावस्ती । पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के निर्देशन में महिला थाना में संचालित परिवार परामर्श केन्द्र में 03 परिवार को मिलाया गया | आपसी वैचारिक मतभेद की वजह से आवेदिका 1.शबनम पुत्री पप्पू उर्फ मोहम्मद हनीफ पत्नी तिममल निवासी अमरहवा थाना को0 भिनगा 2.संगीता पुत्री राम कुमार मिश्रा पत्नी अरविंद कुमार शर्मा निवासी नेवरिया थाना नानपारा जनपद बहराइच 3.विमला देवी पत्नी श्री राम निवासी दोदीपुरवा थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती के मध्य आपसी मतभेद के कारण परिवार टूटने के कागार पर था। परन्तु परिवार परामर्श के सदस्यो के सुझबुझ से पति-पत्नी के मध्य आपसी मनमुटाव व कलह को दूर कर एक साथ रहने को राजी कर परिवार को मिलायाव गया | परिवार को हंसी खुशी परिवार परामर्श केंद्र द्वारा विदा किया गया
