VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – गांव बागड़ू कलां में मायके पक्ष के लोगों द्वारा किये गए हमले में बुजुर्ग महिला की हत्या के आरोपों में पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान करनाल जिले के तरावडी थाने में कार्यरत एसपीओ महाबीर व पधाना निवासी प्रेम के रूप में हुई है. पुलिस ने बुजुर्ग की हत्या के मामले में टिगरी खालसा निवासी विक्रम व कुरुक्षेत्र के गांव गुमथला निवासी रोशनी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. बुधवार को स्थानीय पुलिस द्वारा चारों आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां से अदालत ने चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि आरोपियों से वारदात के दौरान प्रयोग की गई कार को भी बरामद कर लिया गया है. विदित रहे कि 23 जनवरी की देर सांय को बागडू कलां में उक्त आरोपियों द्वारा मारपीट के बाद 65 वर्षीय कलावती को मौत के घाट उतार दिया था, जिसके बाद पुलिस ने मामले में घायल हुए अंतराम के बयान दर्ज कर अंतराम की सास कुरुक्षेत्र के गांव गुमथला निवासी रोशनी, उसके साडू टिगरी खालसा निवासी विक्रम सहित दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस को दिए बयानों के अनुसार अंतराम की शादी करीब सात पहले कुरुक्षेत्र के गांव गुमथला निवासी भस्कर उर्फ़ मुस्कान के साथ हुई थी। दोनों के तीन बच्चे हैं। करीब तीन पहले अंतराम की पत्नी भस्कर उर्फ़ मुस्कान ने तीसरे लडके को जन्म दिया था। जिसके बाद अंतराम की पत्नी भस्कर अपने मायके चली गई थी। इस दौरान अंतराम ने घर में पशुओं की देखभाल व घरेलू कार्यों को करने के लिए उसकी बहन विजय कुमारी को बुला लिया था। जिसके बाद लड़का होने की ख़ुशी ने अंतराम ने एक भैंस को 50 हज़ार में बेच कर उसकी बहन को एक वाशिंग मशीन दी थी और साथ ही खुद के लिए एक पुरानी बाइक भी खरीद ली थी। जब पत्नी भस्कर अपने मायके से बागडू कलां अपने सुसराल पहुंची तो उसने भैंस को बेचने से मिले रूपये को अंतराम से मांगा। जिस पर अंतराम ने उसको एक बाइक खरीदने व बहन को वाशिंग मशीने देने में सारे रूपये खर्च होने की बात बताई, जिस पर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। शनिवार की रात को घरेलू झगड़ा बढ़ जाने पर भस्कर ने अपने परिजनों को सुचना दे दी। जिस पर अंतराम की सास रोशनी, उसका साडू विक्रम व दो अन्य व्यक्ति जिसमें एक पुलिस कर्मचारी बताया गया है, अंतराम के घर पर डंडो के आ धमके और आते ही अंतराम को डंडों के साथ मारना शुरू कर दिया। इसी दौरान अंतराम को छुटवाने के लिए उसकी मां कलावती (62) बीचबचाव करने आई तो उसको भी उक्त आरोपियों द्वारा मारा पिटा गया। जिस कारण अंतराम की मां की मौके पर ही मौत हो गई और आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
