VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – पुलिस ने युवक के साथ शराब पिलाकर कुकर्म करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। जिसमें पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से अदालत ने आरोपी हरिगढ़ निवासी संदीप और उत्तरप्रदेश के जिला सहारनपुर के गांव बुड्डा खेडा निवासी शौकिन को जेल भेज दिया है. सफीदों पुलिस को दी शिकायत में उपमंडल के गांव हरिगढ़ निवासी 27 वर्षीय युवक ने कहा कि वह 24 जनवरी की सांय को खेतों में घूमने के लिए गया था। जहां पर कीनू के बाग के पास उसके गांव का संदीप व बाग में काम करने वाला शौकिन निवासी उत्तरप्रदेश मिल गए। आरोपियों ने युवक को जबरदस्ती बाग के कोठे में ले गए जहां उन्होंने युवक को जबरदस्ती शराब पिलाई। उसके बाद वह दोनों युवक को बुलेट मोटरसाइकिल पर बैठाकर नजदीक अन्य ट्यूबवैल के कोठे में ले गए। वहां पर उन दोनों ने युवक के साथ बारी-बारी से अप्राकृतिक कुकर्म किया और मेरी अशशील वीडियों बना ली। इसके साथ-साथ आरोपियों ने युवक को धमकी दी कि अगर युवक ने इस कुकर्म के बारे में किसी को बताया तो वे उसे जान से मार देंगे। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जैन भेज दिया है.
