VS News India | Panipat : – हरियाणा के पानीपत जिले में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा (Accident) हो गया. जहां ट्रक और हरियाणा रोडवेज की बस (Haryana Roadways Bus) की टक्कर हो गई. इस हादसे में हरियाणा रोडवेज बस का एक तरफ का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. इस दर्दनाक हादसे में एक यात्री की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. ये हादसा पानीपत के शाहपुर गांव के पास हुआ. हरियाणा रोडवेज की ये बस रोहतक से चंडीगढ़ जा रही थी. सुबह धुंध और तेज रफ्तार होने की वजह से हादसा हुआ.
बता दें कि सुबह करीब साढे 7 बजे बस गोहाना बस स्टैंड से करीब 45 सवारियां लेकर पानीपत होते हुए चंडीगढ़ जानी थी. लेकिन ट्रक चालक भी गोहाना से पानीपत जा रहा था. ट्रक नंबर पंजाब का है और इसमे सीमेंट की बजरी अवरलोड है करीब 80 टन बजरी होगी. हादसा ट्रक को ओवरटेक करते समय हुआ. इस हादसे में एक यात्री की मौत मौके पर हुई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, घायलों को सामान्य अस्पताल में पहुंचाया गया है. हादसे में एक की मौत हुई है, जबकि बाकी को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है.
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, जो भी आरोपी होगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वहीं हादसे की वजह से जाम लग गया. जाम को खुलवाने के लिए इसराना थाना पुलिस की एक टीम पहुंची और जेसीबी की मदद से कैंटर और रोडवेज को सड़क किनारे कर यातायात को सुचारू करवाया.
- खेत में लगे ट्युबवेल स्टार्टर व डोरी चोरी करने के आरोप में दो काबू।
- LEARN HTML | HTML PART 1 | LEARN COMPUTER
- Useful Daily Use Sentences | Learn English | Part 1
- चार दिन पहले दफनाई गई लड़की का शव पुलिस ने कब्र से निकाला, जानें वजह
- बैसाखी वाले दिन सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह जी ने रखी थी खालसा पंथ की नींव
- देश का सबसे बड़ा ग्रंथ है भारतीय संविधान: सुनील गहलावत
