VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – गांव पाजूकला में सोमवार को पुलिस प्रशासन को पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया। इस दौरान गांव के सरपंच पवन मान ने कहा कि पुलिस प्रशासन का सराहनीय काम देखते हुए गांव पाजूकला में पुलिस के दौरे दौरान सम्मान किया गया। पाजूकला के युवा साथियों ने फूलों की वर्षा से डीएसपी चंद्रपाल बिश्नोई का पगडी पहना कर सम्मान किया। इनके साथ एसएचओ धर्म वीर सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी डॉ नरेश वर्मा व हरियाणवी गायक महावीर गुड्डू का व्यक्तियों ने इनका सम्मान किया। इस मौके पर मेरा मुख्य रूप में गांव के पूर्व सरपंच सुल्तान सिंह, घनश्याम, नरेश कुमार, समाजसेवी श्याम लाल , अंकित जयपाल और यतन पाल मौजूद रहे ।
