VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – श्री हटकेश्वर फाउंडेशन ने दादा तीर्थ हाट की जमीन की हुई बोली को अवैध करार देते हुए उसे रद्द करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम मनदीप कुमार को सौंपा। ज्ञापन देने की अगुवाई कर रहे फाउंडेशन के प्रधान सुनील कुमार ने कहा कि गांव हाट में प्राचीन हटकेश्वर मंदिर व तीर्थ है। इस ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के मंदिर की काफी जमीन है और इस मंदिर के संचालन के लिए कुछ लोगों ने एक कमेटी बनाई हुई है। पिछले दिनों इस कमेटी के कुछ लोगों ने बिना किसी पंचायत प्रतिनिधि व नंबरदार को शामिल किए इस जमीन की बोली कर दी और अपने चहेतों के नाम इस जमीन का पट्टा कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मंदिर की कमेटी सही तरीके से नहीं बनी हुई है। कुछ लोगों ने एक सोसाइटी बनाकर इस मंदिर की जमीन को अपने कब्जे में लिया हुआ है। यह जमीन को ये लोग अपने पक्ष के लोगों को ही बोली पर देते हैं। इस जमीन की बोली व मंदिर में दान स्वरूप आने वाली रकम को बिना गांव व पंचायत की सहमति के प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्व में इस जमीन पर मालिकाना हक ग्राम पंचायत का है लेकिन ग्राम पंचायत को दरकिनार करके ये कुछ लोग जमीन की बोली करके अपने चेहतों को दे रहे हैं। उन्होंने सरकार व प्रशासन से मांग की कि इस बोली रद्द किया जाए तथा सारे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए।
