गौरक्षा दल के प्रदेशाध्यक्ष आचार्य योगेंद्र ने यहां पहुंचकर कोरोना महामारी में गऊ व जीवों की रक्षा में लगे योद्धाओं का फूलों की वर्षा के करके अभिनंदन किया। आचार्य योगेंद्र सोमवार को नगर की श्री गणेश विकलांग गौसेवा केंद्र पहुंचे और गायों को चारा खिलाने के उपरांत गौरक्षकों पर पुष्पवर्षा की। इस मौके पर गौरक्षा रक्षा के दल के प्रदेश उपाध्यक्ष आचार्य आजाद आर्य व जिलाध्यक्ष दीपक चौहान भी विशेष रूप से मौजूद थे। अपने संबोधन में आचार्य योगेंद्र ने कहा कि वैश्विक कोरोना महामारी की लड़ाई में डाक्टर, पैरामैडीकल स्टाफ, पुलिस, मीडिया व समाजसेवी संस्थाएं योद्धा की तरह डटे हुए है और उनके द्वारा किए जा रहे कार्य अत्यंत सराहनीय है। इसी बीच समाज में ऐसे कोरोना योद्धा भी है जो इस कठिन परिस्थितियों में मनुष्य के अलावा बेजुबान जीवों की रक्षा में लगे हुए है। सफीदों में गौरक्षक दीपक चौहान व उनकी टभ्ीम हर रोज कठिनाओं को आम्त्मसात करके गायों व जीवों तक चारा, फल, अन्न व जल पहुंचा रहे हैं। जहां पर जो जीव मिल गया उसे वहीं पर खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। मनुष्य तो किसी तरह बोलकर भी अपनी भुख-प्यास बता सकता है लेकिन बेजुबानों की भावनाएं समझने वाले विरले ही लोग होते हैं। उन्ही विरले लोगों में गौरक्षा दल की प्रदेशभर में युवाओं की टीमें व दानी सज्जन है जो निरंतर बेजुबान जीवों की रक्षा व उनके भरणपोषण में दिनरात जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि गौरक्षा दल की समस्त ईकाईयां निरंतर इस कार्य में संजग्र हैं। वे पूरा हरियाणा घूमकर संस्था के कार्यों का जायजा ले रहे हैं। पूरे हरियाणा में सफीदों टीम का कार्य अत्यंत प्रशंसनीय है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष दीपक चौहान, मनीष भारद्वाज, साहिल कश्यप, प्रवीण कुमार, बुबी कश्यप, पवन राम व सन्नी सैनी भी मौजूद थे।
