VS News India | Reporter – Sanju | Safidon :- उपमंडल के गांव रामनगर में एक गर्भवती महिला ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया है। मृतक महिला की पहचान 22 वर्षीय ज्योति के रूप में हुई है। महिला के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है। सदर थाना प्रभारी संजय कुमार का कहना है कि सुबह परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा। फिलहाल जानकारी मिली है कि महिला की शादी करीब 1 साल पहले हुई थी जो कि फिलहाल 8 माह से गर्भवती थी। संदिग्ध परिस्थितियों के चलते महिला ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में लगी हुई है।
