VS News India | Reporter – Sanju | Safidon :- एसडीएम मनदीप कुमार ने सभी अधिकारियों,कर्मचारियों व आमजन को मास्क लगाने व कोविड-19 के संक्रमण के बचाव के नियमों की दृढ़ता से पालन के लिए आदेश जारी किए हैं। एसडीएम द्वारा जारी आदेशों में कहा है कि कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है,इसलिए सावधानी बरतने के साथ-साथ सजगता भी बेहद जरूरी है । जागरूकता और बचाव के उपाय अपना कर कोरोनावायरस संक्रमण से बचा जा सकता है। कार्यालयों में कोई भी अधिकारी व कर्मचारी बगैर मास्क ना आए,यदि कार्यालय में कोई इसकी पालना नहीं करता है, तो उन्हें कार्यालय में प्रवेश नही करने दिया जाए। इसके साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामान्य अस्पताल व विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है, इसलिए लोग टीकाकरण के लिए आगे आएं और दूसरों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें।

उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। मनदीप कुमार ने कहा कि मास्क,स्वच्छता और सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाकर हम स्वयं को व दूसरों को कोरोना से बचा सकते हैं। लोगों की लापरवाही के कारण दोबारा से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं, इसलिए लोगों को अब और अधिक सावधानी बरतनी होगी ।

उन्होंने दुकानदारों से भी अपील की है, कि सरकार द्वारा बाजारों को बंद करने का जो समय तय किया गया है उस समय अपनी दुकानों को ना खोलें अन्यथा कानूनी कार्यवाई की जाएगी। एसडीएम ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों व कार्यक्रमों में निर्धारित संख्या से अधिक भीड़ किसी भी कीमत पर नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी जगह रात्रि 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है,इस दौरान कोई भी व्यक्ति घरों से बाहर ना निकले । उन्होंने बताया कि 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के युवाओं को भी कोरोना वैक्सीन लगेगी। 28 अप्रैल से इसको लेकर पंजीकरण करवाना होगा । हम सबको मिलकर कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकना होगा
