VS News India | Sanju | Safidon :- सफीदों उपमंडल के गांव रामनगर में एक गर्भवती महिला द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने पति के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने मंगलवार को शव का सफीदों के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस को दिए ब्यान में करनाल जिलेे के गांव धनौली निवासी रामकिशन ने कहा है कि करीब एक साल पहले उसने अपनी लड़की ज्योति का शादी गांव रामनगर वासी विक्की के साथ की थी। उसकी लड़की फिलहाल 8 माह से गर्भवती थी। शादी के बाद से ही विक्की उसकी बेटी ज्योति को दहेज लाने के लिए तंग कर रहा था।

जिससे परेशान होकर उसकी बेटी ने तंग आकर 26 को अपनी ससुराल गांव रामनगर में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। सदर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया है कि पुलिस ने गांव रामनगर वासी विक्की के खिलाफ केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।
