VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : – श्रावस्ती जनपद के विकासखंड सिरसिया अंतर्गत पूर्वी सोहेलवा रेंज में वन विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वनकर्मियों ने मुखबिर की सूचना पर इमारती लकड़ी से भरे पिकप वाहन को पकड़ा है। रेंजर मदनलाल ने बताया कि पकड़े गए पिकप वाहन से 10 बोटा सागवान और 2 बोटा साखु की लकड़ी बरामद हुई है। वहीं मौके से चार व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया है। जो पिकप में लड़की को लेकर जा रहे थे। उनके कब्जे से दो मोटरसाइकिल और दो साइकिल भी बरामद हुआ है। वह विभाग उपरोक्त व्यक्तियों को जंगल से लड़की चोरी के आरोप में कोर्ट में पेश करेगा।
