VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – पानीपत रोड पर लकी स्कूल के पास एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने बाइक सवार व्यक्ति को कुचल दिया है। व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मृतक व्यक्ति की पहचान पानीपत जिले के गांव नारा निवासी 35 वर्षीय सत्यवान के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक चालक ने टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि सत्यवान खेती का काम करता था। जिसके पास दो बच्चे है।
