VS News India | Jind : – जुलाना थाना में दिनांक 17.08.2021 को प्रधान अध्यापिका गीता रानी, सरकारी प्राइमरी स्कूल जुलाना ने शिकायत दर्ज करवाई कि रात को मिड डे मिल की रसोई व मिड डे मिल के स्टोर का ताला तोड़कर लगभग 5 क्विंटल गेहूं (10 कट्टे) व कुछ अन्य सामान चोरी कर लिया गया। जिस पर थाना जुलाना में अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया।

जीन्द पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम द्वारा मामले को सुलझाने व आरोपियों का पकडने बारे दिये गए सख्त दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए थाना जुलाना प्रभारी समरजीत सिंह के कुशल नेतृत्व में आरोपी सचिन उर्फ छोटा वासी वार्ड नंबर 6 जुलाना को गिरफतार किया हैं। जानकरी देते हुए थाना प्रभारी समरजीत सिंह ने बताया कि थाना जुलाना के प्रधान सिपाही कुलदीप सिंह ने मामले का अनुसंधान कार्य करते हुए चोरी के आरोपी सचिन उर्फ छोटा वासी वार्ड नंबर 6 जुलाना को चोरी किए हुए गेहूं के 10 कट्टे, एक एजुसेट केबल व एक खिलौना बॉक्स सहित नई तहसील जुलाना के सामने से गिरफ्तार किया है।

- पेड़ पर जामुन तोड़ने चढ़े मजदूर की करंट लगने से मौत
- कुरुक्षेत्र SYL में दिखा 6 फुट लंबा मगरमच्छ, अलर्ट जारी: नहर के आसपास जाने की अनुमति नहीं
- सिलेंडर लीकेज से फास्ट फूड दुकान में लगी आग, 3 बाइक और स्कूटी भी जलकर राख
- सिमरनजीत सिंह मान की आप के गढ़ में जीत, भाजपा, कांग्रेस और शिअद (बादल) की जमानत जब्त
- कबड्डी में मध्यप्रदेश ने दिल्ली को एक अंक से तो हिमाचल ने राजस्थान को 5 अंकों से हराया
- तेज रफ्तार कैंटर ने फुटपाथ पर सो रहे बुजुर्ग को कुचला, मौके पर मौत
