VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – जब बात इंसानियत व राष्ट्रहित की हो तो समाज सेवीको व देशभक्तो की कमी नही रहती ।
अपने लिए जिए तो क्या जिए
अपने लिए मरे तो क्या मरे
इस कहावत को आगे बढ़ाती हुए समाज सेवी व जिला पार्षद *डॉ ऋषि ने विश्व मे आई आपदा पर अंकुश लगाने के लिए आमजन के स्वास्थय को स्वस्वथ रखने के लिए मास्क व साबुन लोगो को भेंट किए । और लोगो को अपने घरो मे रहने की अपिल की और लोगो को जागरूक व शतर्क रहने को कहा । कोरोना वायरस एक बहुत ही खतरनाक बिमारी है इसका फिरहाल कोई इलाज नही है बस एक दुसरे के सम्पर्क मे ना आए और अपने हाथो को किसी भी वस्तु को छुए तो साबुन से हाथ धोए । कोई जरूरी काम हो तभी घर से बाहर जाए ।
