VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : – श्रावस्ती। जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से प्राप्त हो रही तस्वीर के अनुसार पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों द्वारा आमजन की सुरक्षा के साथ-साथ उनके खाने-पीने की भी जिम्मेदारी उठाई गई है।क्षेत्राधिकारी भिनगा हौसला प्रसाद व प्रभारी निरीक्षक सिरसिया विनोद कुमार द्वारा ग्राम मोतीपुर कला में कुछ दुकानदारों को ले जाकर जरूरी खाद्य सामग्री की व्यवस्था करवाई गई। साथ ही साथ कुछ असहाय जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री व कोरोना वायरस महामारी के दृष्टिगत सुरक्षा/बचाव हेतु मास्क उपलब्ध कराए गए। वहीं उपनिरीक्षक किसलय मिश्रा प्रभारी पुलिस चौकी बदला मल्हीपुर द्वारा देहाड़ी मजदूरी करने वाले मजदूर जिनका काम बन्द होने के कारण आर्थिक तंगी से गुजर रहे ऐसे कुल 09 लोगो के खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई तथा आर्थिक मदद के तौर पर नगद रुपया भी दिया गया तथा ग्राम प्रधान को सहयोग के लिए अवगत कराया गया। वहीं उपनिरीक्षक शंभूनाथ उपाध्याय चौकी नासिरगंज द्वारा सेठ प्रभु दास निरंजन कुमार मेमोरियल स्कूल नासिरगंज में स्कूल के प्रबंधक सुरेश रिजवानी उर्फ बिट्टू भैया के सहयोग से गरीब मजदूरों व बच्चों को जो लॉकडाउन के चलते अपने घर नहीं जा पाए थे उनको भोजन कराया गया। वहीं उप निरीक्षक अखिलेश यादव चौकी प्रभारी जमुनहा द्वारा जरूरत मन्दों को लन्च पैकेट बनवाकर उपलब्ध कराए गया।
