VS News India | Vinay Balmiki | Shrawasti :- लोकसभा चुनाव 2019 के रण का बिगुल बज चुका है । श्रावस्ती में 6 वें चरण में 12 मई को मतदान होना है। इस बीच महागठबंधन के प्रत्यासी रामशिरोमणि वर्मा द्वारा ताबड़तोड़ जनसभाएँ आयोजित कर जनसमर्थन की अपील कर रहे हैं ।वहीं इन दिनों क्षेत्र में नेताओं की रैलियों की होड़ लगी है। इस चुनावी रण में विजय की पताका किसके हांथ में होगी यह आने वाला समय बताएगा। श्रावस्ती में लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर , लोकसभा 58 से महागठबंधन प्रत्यासी रामशिरोमणि वर्मा द्वारा श्रावस्ती के कई क्षेत्रों में जनसंपर्क के बाद जमुनहा तहसील के चौराह पर चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि बसपा विधायक अशलम राइनी रहे। जनसभा में मौजूद कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रत्यासी रामशिरोमणि वर्मा का फूलमालाओं से स्वागत किया गया।महागठबंधन प्रत्यासी ने जनसभा के दौरान जनता से समर्थन की अपील की तथा भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा कि यह किसान विरोधी सरकार है, किसान छुट्टा पशुओं से आहत है , गरीब किसान खेतों में कटीले तारों को लगाने का बोझ सह रहा है वहीं रात-रात जगकर खोतों की रखवाली करने को विवश है। वहीं पूर्व विधायक सपा इंद्राणी वर्मा ने कहा कि जमुनहा में विकास की गंगा सपा बसपा सरकार ने बहाई है।उन्होंने कार्यकर्ताओं से बहन कुमारी मायावती के हांथो को मजबूत करने के लिए रामशिरोमणि वर्मा को समर्थन देने की अपील की। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

