VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : – क्वारंटाइन सेंटर में ही संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई। मामला श्रावस्ती जनपद के थाना क्षेत्र मल्हीपुर के मटखनवा गांव का है जहां आज सुबह मुम्बई से 14 सौ किलोमीटर पैदल चलकर 5 बजे अपने गाँव पहुंचा 25 वर्षीय युवक की कवारन्टीन सेंटर में 11 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक के मौत की खबर सुनते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचकर कोविड -19 के प्रोटोकॉल के तहत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
