VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – उपमंडल के गांव पाजू खुर्द के खेतों में मच्छी का व्यापार करने वाले एक व्यापारी को आज करीब 8 लाख का नुकसान झेलना पड़ा । गत रात्रि किसी अज्ञात ने उसके मच्छी के बीज में कुछ जहरीली पदार्थ डालकर मछलियों को मार दिया। मरने वाली मछलियों की उम्र ढाई माह की थी, जो कि करीब 53 हजार मछली थी। मछली का व्यापार करने वाले ठेकेदार सुनील ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर सफीदों थाना प्रभारी धर्मवीर मौके पर पहुंचे और मौके का निरीक्षण किया । पुलिस के अनुसार उन्होंने कहा है कि मछलियों के डॉक्टर को बुलाकर आप की मछलियों के सैंपल भरवाए जाएंगे, ताकि इनकी मौत का कारण पता चल सके। फिलहाल पुलिस ने सुनील की शिकायत अपने रोजनामचा में दर्ज कर ली है। सुनील का कहना है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने कुछ जहरीला डालकर उसकी मछलियों को मौत के घाट उतारा है।
