VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – नगर के सिविल अस्पताल में भी स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना रोग की जांच को नमूने लेने का काम शुरू कर दिया गया है। जींद के सिविल अस्पताल के डा. गोपाल गोयल यहां सिविल अस्पताल में अपनी टीम के साथ आए जिन्होंने चिकित्सा स्टाफ के पांच लोगों के कोरोना की जांच के लिए नमूने लिए। डा. गोपाल गोयल ने बताया कि ऐसे परीक्षण के लिए विभाग के पास सामान की कोई कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति को जुकाम, खांसी, बुखार व सांस लेने में दिक्कत है, निमोनिया है या फ्लू जैसे लक्षण है उसका नमूना लेकर परीक्षण कराया जाएगा और कोई भी व्यक्ति अपनी शारीरिक स्थिति पर किसी तरह का संदेह होने की स्थिति में चाहेगा तो अपना नमूना देकर यह परीक्षण करा सकेगा।
