VS News India | Virender Singh | Assandh : – शहर के सफीदों रोड पर नहर के पास गाय से टकरा कर बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा व्यक्ति घायल हो गया है। घायल को असंध के सामान्य अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। जानकर के अनुसार वार्ड 8 निवासी जसवंत पुत्र सरयू और रमेश उर्फ काला पुत्र रामनाथ निवासी मर्दानखेड़ी बाइक पर सफीदों जा रहे थे। जब वह नहर के पास पहुंचे रास्ते में गाय से बाइक टकरा गई। जिसमें 53 वर्षीय जसवंत पुत्र सरयू की घर से लगभग एक किलोमीटर पहले इस सड़क हादसे में मौत हो गई। राहगीरों ने रमेश पुत्र रामनाथ को असंध के सामान्य अस्पताल पहुंचाया जहां हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया।
