VS News India | Haryana : – लॉकडाउन में अगर हरियाणा के लोगों को कोई समस्या है या हो तो वे सीधा सीएम के ट्विटर हैंडल @एमएल खट्टर पर अपनी शिकायत टैग कर सकते हैं। सीएम मनोहर लाल ने रविवार को जनता के नाम संबोधन में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लॉकडाउन में शुरू से जनता की समस्याओं का समाधान करने में जुटी है। सभी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा किया जा रहा है। बावजूद इसके अगर किसी को भी कोई समस्या आ रही है तो वह उनके ट्विटर हैंडल पर साझा करें। अपने आसपास के लोगों की समस्याओं को भी उठाया जा सकता है। समस्याओं को फोन नंबर व लोकेशन के साथ सांझा करना होगा। समस्याओं के समाधान का पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार लॉकडाउन में हर वर्ग का ख्याल रख रही है। सोशल मीडिया पर आ रही समस्याओं, शिकायतों व मांग को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं। हरियाणा की जनता आश्वस्त रहे कि उन्हें जरूरत की हर वस्तु मुहैया कराई जाएगी। आपदा की इस घड़ी में सरकार का साथ दें व सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही लॉकडाउन की पाबंदियों का पालन करें। ये आपकी सुरक्षा के लिए ही हैं।
