VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – करपा में भरा मिट्टी के तेल को बाइक पर लादकर बेचने जा रहे कोटेदार पुत्र को ग्रामीणों ने पकड़ा सूचना पर पहुंचे एसडीएम जमुनहा ने तेल को कोटेदार के सुपुर्द कर दुकान को सीज कर दिया। भले ही सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने गरीबों को सस्ते दामों पर राशन व मिट्टी तेल उपलब्ध कराने की बात कर रहे हो लेकिन प्रदेश में राशन व मिट्टी तेल की कालाबाजारी थमने का नाम नही ले रहा है ताजा मामला विकास खण्ड गिलौला के किशुनपुर चंदनभारी का है जहां सोमवार की देर रात किशुनपुर चंदनभारी कोटेदार छोटका का पुत्र मिट्टी तेल से भरा लगभग 40 लीटर तेल करपा में लेकर बाइक से बेचने जा रहा था तभी लखैहा चौराहे पर बैठे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व ग्रामीणों देख लिया जिसके बाद पीछा करने लगे तो कोटेदार पुत्र ने तेल से भरा करपा गाड़ी से फेक कर भाग गया। सूचना पर पहुंचे एसडीएम जमुनहा माया शंकर यादव ने तेल को अपने कब्जे में लेकर ग्रमीणों के शुपुर्द कर दिया है। एसडीएम ने कोटे की दुकान पर भी पहुंचकर दुकान का स्टॉक व वितरण रजिस्टर लेकर दुकान को सीज कर दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी कोटेदार द्वारा राशन की कालाबाजारी की जा रही थी जिसको पकड़ा भी गया था और दुकान को सीज कर दिया गया था अभी हाल ही में दुकान को बहाल किया गया था। ग्रामीणों ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर कोटे को बर्खास्त करने की मांग की है। अब बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या कोटा को बर्खास्त किया जाएगा या दोबारा कोटा को बहाल कर कोटेदार को खुली छूट दे दी जाएगी।

