VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – श्रावस्ती । किसान खुशहाल होगा तो निश्चित ही हमारे समाज के साथ ही देश प्रदेश भी खुशहाल होगा यदि किसी भी तरह की लापरवाही मिली तो सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। किसानों का एक-एक दाना गेंहू केन्द्र प्रभारी खरीदना सुनिश्चित करें यदि किसी भी केन्द्र प्रभारी द्वारा गेंहू खरीदने में आनाकानी की गई तो निश्चित ही उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उक्त निर्देश विकास खण्ड हरिहरपुररानी के अन्र्तगत एफ0सी0आई0 गोदाम का निरीक्षण करने के दौरान जिलाधिकारी दीपक मीणा ने दिया है। निरीक्षण में पाया गया कि कार्यालय में पत्रावलियों का रखरखाव, साफ-सफाई बहुत ही खराब था जिस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी जताई।गेंहू ले जाने वाले ट्रकों की लिस्ट मांगा जिस पर किसी भी प्रकार की लिस्ट नही प्राप्त हुई जिला खाद्य विपणन अधिकारी को दूरभाष पर ट्रकों की स्थिति तथा उनमें लगने वाले जी0पी0एस0 की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। ट्रक में लोड हो रहे गेंहू की बोरियों की माप की जिस पर वजन सही पाया गया। तदोपरान्त जिलाधिकारी ने पी0सी0एफ0 द्वारा संचालित गेंहू क्रय केन्द्र मोहम्मदपुर कला का निरीक्षण किया जिसमें उपस्थित सचिव से किसानों द्वारा गेंहू खरीद तथा भुगतान की स्थिति के बारे में जानकारी ली जिसमें अवगत कराया गया कि अभी तक केवल 61 किसानों का गेंहू खरीदा गया हैं जिसमें केवल 31 किसानों का ही भुगतान हो पाया है जिस पर जिलाधिकारी ने क्रय केन्द्र प्रभारी को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द शेष किसानों का भुगतान कर अवगत करावें। गेंहू खरीद भुगतान की हकीकत जानने हेतु दूरभाष से पारावन सहनिया निवासी मुशरीफ से बात की जिस पर उनके द्वारा अवगत कराया गया कि 32 कुन्तल गेंहू का विक्रय किया गया है जिसका भुगतान खाते में कर दिया गया है। इसके बाद क्रय केन्द्र केशवापुर का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान ज्ञात हुआ कि 27 मई तक 525 मी0टन खरीदा गया है लक्ष्य 1000 मी0टन है जिस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी जताई तथा जल्द से जल्द लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया। अभी तक कुल 115 किसानों से गेंहू खरीद की गई है जिसमें से 83 किसानों का भुगतान किया जा चुका है।शेष किसानों के भुगतान जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया जिलाधिकारी ने जनपद के सभी गेंहू क्रय केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिया कि किसानो का गेंहू जल्द से जल्द खरीदा जाए और उनका समय से भुगतान किया जा सके। उन्होने निर्देश दिया कि जनपद के सभी गेंहू क्रय केन्द्र प्रभारी किसानों का मोबाइल नम्बर जरूर अकिंत करें यदि मोबाइल नम्बर फर्जी पाया गया तो सम्बन्धित गेंहू क्रय केन्द्र प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।किसानों को हरहाल में अपने नजदीक के गेंहू क्रय केन्द्र पर गेंहू बेचने हेतू प्रेरित किया जाए ताकि किसानों को लाभ मिल सके। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार भिनगा राजकुमार पाण्डेय उपस्थित रहे।

