VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti :- श्रावस्ती।करीब चार दिन पूर्व बाहर से लौटे प्रवासी मजदूर की मंदिर परिसर में गला काटकर हत्या कर दी गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। घटना श्रावस्ती जनपद के थाना मल्हीपुर के बिरवल कुट्टी की है जहां मंदिर परिसर में ही 40 वर्षीय प्रवासी मजदूर फूलचंद निवासी ओरीपुरवा की गलारेत कर मौत के घाट उतार दिया गया। युवक अपने बड़े पिता के जायदाद पर रह रहा था। बताया जा रहा है की युवक के ऊपर पहले भी प्राण घातक हमला हो चुका है। युवक बुधवार की रात करीब 11 बजे से गायब था खोजबीन करने पर युवक का कोई सुराग नही लगा था सुबह आस पास के लोगों ने देखा की मंदिर परिसर में खून से लथपथ एक युवक का शव पड़ा हुआ है जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।सूचना पर पहुंची थाना मल्हीपुर व सोनवा पुलिस तथा एएसपी, क्राइम ब्रांच टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वंही लगातार हो रही मौतों से जनपद सहमा हुआ है लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली नज़र आ रहे है।
