VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – बिना हेलमेट लगाकर लोग बाइक चलाते है जिससे सड़क दुर्घटना में अक्सर लोगों की जान चली जाती है इसी को लेकर योगी सरकार ने एक मुहिम शुरू कर दी है। पेट्रोल पंपों पर हेलमेट नहीं तो फ्यूल नहीं का फॉर्मूला लागू किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने लोगो की सुरक्षा को लेकर मुहिम शुरू कर दी है सभी जनपद के डीएम एसपी को सख्त निर्देश दिया है कि पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक करके उन्हें निर्देश दे दिया जाए कि चौपहिया वाहन में बिना सीट बेल्ट लगाए व दो पहिया वाहन चालक को बिना हेलमेट लगाये पेट्रोल पंप पर पेट्रोल न दिया जाए। जिसका असर जनपद श्रावस्ती में अब देखने को मिल रहा है बिना हेलमेट के लोगों को पेट्रोल नही मिल रहा है लोग पेट्रोल पंप से वापस लौट रहे हैं साथ ही एसपी आशीष श्रीवास्तव ने जनपद के पेट्रोल पंपों पर पुलिस की भी व्यवस्था कर दी है कि बिना हेलमेट के किसी को भी पेट्रोल न मिलने पाए। और पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट पहने पेट्रोल लेने आये लोगों का चालान किया जाए कई वाहनों का हेलमेट पर चालान भी किया गया है। एसपी ने यह भी बताया कि हेलमेट न लगाने वालों पर आईपीसी की धारा 188 के अंतर्गत अपराध है, और 6 माह तक की कैद होने का भी प्राविधान है।

