VS News India | Kurukshetra : – हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में बचगांवा पुल के पास SYL नहर में 5-6 फुट लंबा मगरमच्छ देखा गया है. नहर के आसपास आने के लिए किसी को अनुमति नहीं दी गई है. उधर, नहर में करीब 20 फुट पानी होने के चलते सर्च अभियान में दिक्कत आ रही है. कई बार जाल भी बिछाया मगर अभी तक मगरमच्छ को काबू नहीं किया जा सका. बता दें कि ग्रामीण नहर की पटरी पर अपने पशुओं को चरा रहे थे. तभी उन्हें नहर की पटरी पर एक मगरमच्छ दिखाई दिया, जिसकी सूचना उन्होंने गोताखोर परगट सिंह को दी. परगट सिंह ने मौके पर पहुंच नहर के आसपास मगरमच्छ की तलाश की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा. इसके तुरंत बाद सूचना मिलने पर वन्य विभाग की टीम पहुंची.

गोताखोर परगट सिंह ने बताया कि नहर की पटरी पर देखा गया मगरमच्छ करीब 5-6 फुट लंबा है. कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि बचगांवा गांव के एसवाईएल नहर में मगरमच्छ है जो लगभग 5 फुट का है वाइल्डलाइफ विभाग को भी इसकी सूचना दी गई थी और वाइल्डलाइफ विभाग की टीम भी आई सर्च अभियान भी चालू किया गया. मगर एसवाईएल नहर के अंदर पानी की गहराई काफी ज्यादा है. नहर के अंदर कई बार जाल बिछाया गया ताकि जिंदा मगरमच्छ को काबू किया जा सके. मगर कई बार यह मगरमच्छ जाल के अंदर से बाहर निकल गया. जल्दी इस मगरमच्छ को काबू कर लिया जाएगा. उन्होंने लोगों से अपील भी की कि गर्मी में नहर में नहाने ना आए. वाइल्डलाइफ विभाग के कर्मचारी कृष्ण ने बताया कि उनके विभाग का प्रयास मगरमच्छ को पकड़ने के लिए लगातार जारी है. मगरमच्छ को पकड़ने के लिए कई बार जाल भी बिछाया जल्दी मगरमच्छ को काबू कर लिया जाएगा.
- देश की 15वीं राष्ट्रपति होंगी द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी बोले- भारत ने रचा इतिहास
- Question and Answers Related to Wordpad
- सैर पर निकले दादी और पोते को गाड़ी ने मारी टक्कर, दोनों की मौत
- करनाल में दो ट्रालों में भीषण टक्कर के बाद लगी भीषण आग, चालक जिंदा जला
- कबड्डी में बेंगलुरु टीम ने हैदराबद व गुजरात टीम ने 10 अंक से मुंबई को हराया
- गैस एजेंसी में काम करने वाला कर्मी 1,50,700 रुपए की नकद लेकर हुआ फरार
