VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – उत्तर प्रदेश को हरा-भरा बनाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत रविवार को भिनगा स्थित पुलिस लाइन में वृक्षारोपण किया गया। इस अभियान में शामिल होते हुए एसपी आशीष श्रीवास्तव, एएसपी बीसी दूबे, सीओ भिनगा डॉ. जेबी यादव, सीओ जमुनहा हौसला प्रसाद सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने वृक्षारोपण किया। अभियान के तहत 1000 पौधे रोपित किये गए। इस दौरान एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को वृक्षारोपण तथा उनके रखरखाव की शपथ भी दिलाई।
