VS News India | Sanjay Kumar | Safidon : – भाजपार्टी पूर्वांचल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुजीत कुमार कैमरी ने शिक्षाविद् डा. आर.यू. तिवारी को भाजपा पूर्वांचल प्रकोष्ठ का प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं समालखा विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया है। अपनी नियुक्ति के लिए तिवारी ने पार्टी प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, मुखयमंत्री मनोहर लाल व प्रदेश संयोजक सुजीत कुमार कैमरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हे जो जिम्मेवारी सौंपी है, उसे वे दिन-रात एक करके निभाएंगे।

आर.यू. तिवारी को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए प्रदेश संयोजक सुजीत कुमार कैमरी ने कहा कि पूर्वाचल प्रकोष्ठ की संगठनात्मक एवं रचनात्मक गतिविधियां पार्टी की जड़ को हरियाणा में मजबूत करेंगी। भारतीय जनता पार्टी ऐसी पार्टी है जो जातिपाति से ऊपर उठकर एक सुदृढ़ राष्ट्र निर्माण के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल वासियों का हरियाणा राज्य के विकास में अहम भूमिका है। पूर्वांचल वासियों ने हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा, ईमानदारी तथा कठिन परिश्रम की अपनी अमिट छाप छोड़ी है। इस मौके पर लोकसभा निगरानी कमेटी हिसार के अध्यक्ष प्रोफेसर मनदीप मलिक, अभिषेक पाण्डेय, राजकुमार तिवारी, विजय, नीरज व सागर मौजूद थे।

