VSNewsIndia| Reporter Sanjay | Safidon:-कस्बे के न्यू दुर्गा पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सफीदो के सभी सीबीएसई मान्यता प्राप्त स्कूलों की एक विशेष बैठक हुई।जिसमें सभी स्कूलों के प्रतिनिधि एवम संचालक शामिल हुए। सभी सदस्यो ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि सफीदों में सीबीएससी के पठन-पाठन के क्रियाकलाप को पूर्ण मूर्त रूप देने के लिए स्वतंत्र सहोदय स्कूलज बनाया जाए।इस प्रस्ताव को पास करते हुए इस सहोदय का नाम सफीदो स्कूलज सहोदय रखा गया और साथ ही आपसी सहमति से पदाधिकारियों का चयन किया गया।

पदाधिकारियों में नरेश सिंह बराड़ को संरक्षक एवं मार्गदर्शक व डॉ आर यू तिवारी को प्रधान,डॉ रविंद्र कौशिक को उपप्रधान, विपुल शर्मा को सचिव, विजय गौड़ को कोषाध्यक्ष एवं गीता राठी व राजेश सैनी को संयुक्त रूप से लेखा परीक्षक नियुक्त किया गया है।सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने प्रण लिया है कि वह इस सहोदय की सफलता के लिए वह दिल से कार्य करेंगे। इसके साथ ही विद्यालय मेंसुचारू रूप से कक्षाओं को चलाने, सामान्य अवकाश, परीक्षा एवं प्रतियोगिताओं का भी प्रस्ताव पास किया गया।यह भी सुनिश्चित किया गया है कि प्रत्येक माह के अंतिम शुक्रवार को महोदय की मीटिंग अनिवार्य होगी ।अंत में सभी सदस्यों का इस प्रस्ताव में सहयोग देने के लिए पदाधिकारियों ने आभार प्रकट किया।
