VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – सफीदों पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। सिटी थाना पुलिस ने इस गिरोह के 2 सदस्यों को काबू करके उनसे 6 मोटरसाइकिलें बरामद की है। पकड़े गए युवकों की पहचान सुनील निवासी गांव बुढ़ाखेड़ा व तुषार निवासी रत्ताखेड़ा के रूप में हुई है। सिटी थाना प्रभारी देवीलाल ने बताया कि बुढ़ाखेड़ा गांव के सुनील व रत्ताखेड़ा गांव के तुषार को एक मोटरसाइकिल पर पकड़ा था। जब इनसे पूछताछ की गई तो वे कुछ सपष्ट जवाब नहीं दे पाए। पुलिस ने इन्हे काबू करके कड़ाई से पूछताछ की तो इन्होंने कई मोटरसाइकिलों के चोरी किए जाने की बात कबूली। पुलिस ने इन दोनों युवकों की निशानदेही पर कुल 6 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। ये मोटरसाइकिलें गांव बेरीखेड़ा (सफीदों), गांव सालवन (करनाल), सफीदों व पानीपत से चुराई गई थी। थाना प्रभारी देवीलाल ने बताया कि दोनों ख्युवकों को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड अवधि में इनसे पूछताछ करके अन्य चोरियों की वारदातों को सुलझाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सफीदों क्षेत्र में ख्चोरियों की अनेक घटनाएं सामने आई थी। इन वारदातों को सुलझाने में पुलिस ने तत्परता से कार्य किया है और अनेक वारदातों का खुलासा किया है।
