VS News India | Kaithal : – जनता को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करने के लिए पुलिस विभाग द्वारा कैथल के हुड्डा सेक्टर 19 में राहगीरी कार्यक्रम आयोजित किया गया। राहगीरी कार्यक्रम में पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों से जुड़े पोस्टर, बैनर चारो ओर लगाए गए थे। पुलिस अधिकारी ने मंच के माध्यम से उपस्थित लोगों को यातायात नियमों का पालन करने और अपने जीवन को सुरक्षित रखने का आह्वान किया। वहीं आयोजित कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने मंच पर रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम से वहां उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। जैसे ही हरियाणवी धुनों पर बच्चों ने मंच पर नृत्य प्रस्तुत किया तो दर्शक दीर्घा में बैठे लोग भी मस्ती से झूमने लगे। युवाओं ने संगीत के माध्यम से खेल भी प्रस्तुत किये जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा आयोजित इस राहगीरी कार्यक्रम में भाग लेकर उन्हें बहुत अच्छा लगता है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से जहां लोगों को रंगारंग कार्यक्रम देखने को मिलता है। वही उन्हें सड़क सुरक्षा और अन्य मुद्दों के बारे में जागरूक भी किया जाता है। कैथल बाई साइकिल क्लब के अध्यक्ष सचिन धमीजा और प्रयाग राज बालू ने भी मीडिया से बातचीत करते हुए पुलिस द्वारा आयोजित इस राहगीरी कार्यक्रम की बड़ी प्रसंशा की। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा हर महीने आयोजित किये जाने वाले राहगीरी कार्यक्रमों में जहां लोगो का मनोरजन होता है और वही उन्हें सड़क सुरक्षा, बिजली बचाओ, जल बचाओ, मतदान, सामाजिक बुराइयों को दूर करने और सरकार द्वारा जनहित में शुरू की जाने वाली योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाता है। उन्होंने कहा कि शहर के ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस राहगीरी कार्यक्रम में शामिल हो कर तनाव को दूर करने और स्वस्थ जीवन जीना चाहिए।
